छात्र का हो रहा पोस्टमार्टम, पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ। सिटी मोंटेसरी स्कूल में एक बेहद दुःखद घटना घटित हुई। विद्यालय के कक्षा 9 का एक छात्र जिसका नाम आतिफ सिद्दीकी था की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। स्कूल प्रशासन के अनुसार आज कैमिस्टी के पीरियड में छात्र अचानक बेहोश हो गया। इस छात्र को स्कूल के टीचर एवं नर्स द्वारा अपनी कार से तुरन्त ही पास में आरूशी मेडिकल सेंटर ले जाया गया। तब तक बच्चे के डॉक्टर पिता को भी फोन से जानकारी दे दी गई थी और वे भी आरूशी मेडिकल सेंटर पहुंच गये।
वहां डाक्टर के सी.पी.आर. देने के बावजूद जब बच्चा होश में नहीं आया तो डाक्टर ने बताया कि बच्चे को हार्ड अटैक हुआ है और उसे तुरन्त लारी कॉर्डियोलाजी हॉस्पिटल ले जाया जाये। मेडिकल सेंटर में एम्बुलेंस न होने के कारण टीचर एवं नर्स बच्चे को आरुषि मेडिकल सेंटर से लिये हुए ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अपनी कार से ही लॉरी ले गये।
लॉरी कोर्डियोलॉजी के इमरजेन्सी में पहुंचने पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक छात्र अलीगंज ब्रांच का छात्र था और उसके पिता डॉक्टर हैं। खबर लिखे जाने तक डॉक्टर के पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। हालांकि मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं थे।
मृतक छात्र के पिता ने कहा की स्कूल प्रशासन दो तरह की बातें कर रहा है पहले तो उन्होंने कहा आपका बच्चा खेल के दौरान ग्राउंड में गिर गया है उसके बाद कहा आपका बच्चा क्लास में बेहोश होकर गिर गया है इन दो तरह की बातों से वह संतुष्ट नहीं है।
वही सीएमएस की प्रधानाचार्य ने बयान जारी कर कहा कि हम इस कठिन समय में बच्चे के परिवार के साथ हैं और किसी भी जांच में पूरी तरह से सहयोग देने को तैयार हैं।
इस संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ हो सकेगी की बच्चे की मौत कैसे हुई।