पार्टी के दौरान घटना को दिया अंजाम
छात्रा के दोस्त सहित दो लोग हिरासत में
लखनऊ। बीबीडी में पढ़ने वाली बीकॉम की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। चिनहट कोतवाली क्षेत्र की दयाल रीजेंसी में इस घटना को अंजाम दिया गया। गोली की आवाज सुनकर दहशत में आये पड़ोसी बाहर निकल आये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के दोस्त आदित्य पाठक उर्फ पंडित को गिरफ्तार कर लिया। उसके एक साथी को भी हिरासत में लिया गया है। बताया जाता है कि दोस्त के घर पार्टी थी। इस दौरान ही निष्ठा की हत्या की गई। पुलिस को मौके से मुंगेर का 32 बोर का असलहा, खोखा और शराब की बोतल मिली है। पुलिस पार्टी से इनकार कर रही है। पुलिस के मुताबिक आदित्य कुछ दिन पहले की वसूली के मामले में जमानत पर जेल से छूटा था।
इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव के मुताबिक निष्ठा बुधवार रात कालेज परिसर में गणेश उत्सव में शामिल हुई। फिर वह रात में दोस्त आदित्य पाठक के किराये के मकान पर पहुंची। इसी दौरान गुरुवार तड़के करीब चार बजे अचानक गोली चलने की आवाज आयी। पड़ोसी बाहर आये और आदित्य के घर की घंटी बजायी। वह बाहर निकला और बोला कुछ नहीं हुआ है। पर, कुछ गड़बड़ लगने पर पड़ोसियों ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में सूचना दे दी थी।
एडीसीपी सै. अली अब्बास के मुताबिक निष्ठा जब घर पहुंची तो आदित्य कहीं गया हुआ था। उसका साथी मोनू दूसरे कमरे में था। कुछ देर बाद ही आदित्य पहुंचा तब तक उसका एक और दोस्त आदित्य शुक्ला भी वहां आ गया था। आदित्य शुक्ला उसके दोस्त मोनू के कमरे में चला गया था। निष्ठा पहले से आदित्य पाठक के कमरे में थी।
मोनू के मुताबिक आदित्य के कमरे में जाने के चार-पांच मिनट बाद ही गोली चलने की आवाज आयी। वह लोग अंदर गये तो निष्ठा लहूलुहान पड़ी थी। मोनू तुरन्त ही आदित्य पाठक के साथ निष्ठा को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आदित्य पाठक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मोनू की भूमिका का पता किया जा रहा है। तीसरा साथी आदित्य शुक्ला अभी पुलिस के हाथ नहीं आया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि छात्रा को जिस मकान में गोली लगी, वह पुलिसकर्मी हिंमाशु श्रीवास्तव का है। जिसमें आदित्य पाठक किराए पर रहता है। किचन में खाने के सामान और दारू की बोतलें मिली हैं। जिससे लग रहा है कि यहां पर पार्टी हुई थी। इसी दौरान किसी बात पर विवाद या धोखे से गोली चलने से युवती की मौत हो गई। घटनास्थल से फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं।
हरदोई के सदर क्षेत्र निवासी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. के सीनियर मैनेजर संतोष तिवारी की बेटी निष्ठा बीबीडी यूनवर्सिटी में बीकॉम आनर्स की छात्रा थी। पिता ने उसे हॉस्टल में कमरा दिलाया था लेकिन दो महीने पहले उसने हॉस्टल छोड़ दिया था। इसके बाद वह पारस नाथ सिटी में किराये पर रहने लगी थी। संतोष ने आरोप लगाया कि मूल रूप से बलिया निवासी आदित्य उनकी बेटी को कई दिन से परेशान कर रहा था। वही उसे बुलाकर दयाल रेजीडेंसी में अपने घर ले गया था, जहां साथियों के साथ उसकी हत्या कर दी। पुलिस से सूचना मिलते ही संतोष पत्नी के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचे जहां मर्च्युरी में उसका शव मिला। उसके कन्धे पर गोली लगी थी।