आरोपी के कहने पर पिस्टल को ठिकाने लगाने गया था
लखनऊ। दयाल रेजीडेंसी में रिटायर दरोगा के घर बीबीडी यूनिवर्सिटी की छात्रा निष्ठा त्रिपाठी की गोली मार कर हत्या के मामले में फरार आरोपी आदित्य शुक्ला भी शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
आदित्य शुक्ला ही घटना के बाद मुख्य आरोपी आदित्य पाठक उर्फ पंडित के कहने पर पिस्टल लेकर भाग निकला था। उसने पिस्टल जनेश्वर मिश्र पार्क के पास छिपा दी थी।
इसे पुलिस ने बरामद कर लिया था। इस मामले में एक आरोपी अखण्ड प्रताप सिंह की तलाश में पुलिस ने कई जगह छापेमारी की है। अखंड और आसिफ ने ही पिस्टल चिनहट में 11 फरवरी को अनिमेष पर हमला करने के बाद आदित्य पाठक को रखने के लिये दी थी।
एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि तफ्तीश में सामने आया कि देवरिया निवासी आदित्य शुक्ला बीबीडी से बीटेक कंप्यूटर साइंस का थर्ड ईयर का छात्र है और मुख्य आरोपी का करीबी दोस्त है। जब आदित्य पाठक व मोनू खून से लथपथ निष्ठा को अस्पताल ले गए थे तो दूसरी तरफ आदित्य शुक्ला पिस्टल को ठिकाने लगाने गया था। उसने जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर एक के पास झाड़ियों में पिस्टल फेंकी थी। आदित्य शुक्ला की तलाश में तीन टीमें लगाई गई थीं।
मोनू, अभिषेक नायक को क्लीनचिट दिये जाने पर उठे सवाल
जिस मकान में आदित्य पाठक किराये पर रहता था, उसके एक कमरे में मोनू भी रहता था। शुक्रवार को पुलिस ने घटना से संबंधित एक प्रेसनोट जारी किया। इसमें बताया गया कि जब निष्ठा को आदित्य पाठक ने गोली मारी तो वहां दूसरे कमरे में मोनू, आदित्य शुक्ला और अभिषेक नायक भी थे। मोनू व आदित्य पाठक निष्ठा को लेकर अस्पताल गए थे। आदित्य शुक्ला पिस्टल छिपाने चला गया था। एडीसीपी के मुताबिक तफ्तीश में स्पष्ट हुआ कि मोनू और अभिषेक नायक की घटना में संलिप्तता नहीं है। हालांकि दोनों की मौजूदगी सवाल खड़े करती है। —सबूत मिटाने का भरसक प्रयास किया गया
चिनहट इलाके के दयाल रेजिडेंसी में बीबीडी की छात्रा निष्ठा तिवारी की हत्या के बाद हत्यारोपित ने घटनास्थल से सबूत मिटाने का भरसक प्रयास किया था। हत्यारोपित आदित्य पाठक के दो दोस्त खोखा पोर्च में फेंककर हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल लेकर भाग गए थे। पुलिस ने पिस्तौल जनेश्वर मिश्र पार्क के पास से बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद हत्यारोपित आदित्य को जेल भेज दिया और उसके दोस्त मोनू को फिलहाल छोड़ दिया है। हरदोई निवासी और बीबीडी यूनिवर्सिटी की बीकॉम ऑनर्स की छात्रा निष्ठा तिवारी (23) की गुरुवार तड़के दयाल रेजिडेंसी स्थित बलिया निवासी ठेकेदार आदित्य ने अपने ही फ्लैट में गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह फ्लैट उसने एक पुलिसकर्मी से किराए पर लिया है। निष्ठा को गोली मारने के दौरान वहां आदित्य समेत पांच लोग मौजूद थे। सूत्रों का कहना है कि निष्ठा को गोली मारने के बाद आदित्य ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले घटनास्थल से साक्ष्य मिटाए। कमरे से खून साफ किया। उसके बाद अपने दोस्त गोंडा निवासी मोनू के साथ निष्ठा को लेकर लोहिया हॉस्पिटल गया। इधर, उसके दोनों अन्य दोस्त पोर्च में खोखा फेंककर पिस्तौल लेकर उसे छिपाने के इरादे से वहां से भाग निकले थे। पुलिस ने आदित्य व मोनू को दबोचा और पूछताछ की तो पिस्तौल लेकर गए उनके दोस्तों के भागने के संभावित रूट की जानकारी होने पर छानबीन की।