स्मार्ट लविंग प्रोग्राम खुश रहो स्वस्थ रहो के तहत हुए कई कार्यक्रम
लखनऊ। हरदोई रोड स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में मंगलवार को स्मार्ट लविंग प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में निशुल्क हेल्थ कैंप एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन एजीएम विक्रम रेड्डी के दिशा निर्देश पर हुआ।
कार्यक्रम की संरक्षता रीजनल इंचार्ज महेश जी ने की। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के डेंटल एवं आई चेकअप के लिए निशुल्क चेकअप कैंप की व्यवस्था की गई। चेकअप कैंप स्वास्थ्य डेंटल क्लीनिक की ओर से डॉक्टर पंकज अवस्थी एवं प्रियंका अवस्थी की ओर से लगाया गया।
नेत्र आशा संस्था की ओर से डॉक्टर समीना महफूज के नेतृत्व में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती रानी ने अपने वक्तव्य में कहा श्री चैतन्य स्मार्ट प्रोग्राम के तहत प्रत्येक माह अपने बच्चों के लिए कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
स्मार्ट लिविंग प्रोग्राम की थीम खुश रहो स्वस्थ रहो के अंतर्गत कल गायन एवं स्किपिंग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थी प्राप्ति कक्षा 8बी प्रथम, धैर्य दीक्षित कक्षा 8ए द्वितीय एवं तिथि शुक्ल कक्षा 8 को तृतीय पुरस्कार से डीन पल्ली शिवा ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए।
कार्य प्रभारित शैलजा जोशी एवं उनके सहयोगी दल का आभार प्रकट करते हुए कहा की श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल बच्चों में विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सदैव प्रयास करता रहेगा।