जुलूस को पारंपरिक ढंग से ही निकालें : डीसीपी राहुल राज
जुलूस आपसी सौहार्द व सद्भाव के साथ निकाला जाएगा : रूफी बाबा
लखनऊ। दरगाह हज़रत मखदूम शाहमीना शाह से बारह रबी-उल-अव्वल को निकलने वाले जुलूस को लेकर मखदूम शाहमीना फाउंडेशन की ओर से दरगाह हज़रत मखदूम शाहमीना शाह में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पीरजादा शेख शाकिर अली मीनाई (बाबू भाई) ने की।
बैठक में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने शिरकत की। बैठक को संबोधित करते हुए डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने कहा कि जुलूस को पारंपरिक तरीके से तय रास्तों से ही निकालें। जुलूस में किसी भी तरह के आपत्तिजनक नारे इत्यादि न लगायें। जुलूस को शांतिपूर्वक निकालने में पुलिस प्रशासन की मदद करें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से जुलूस की निगरानी की जाएगी और शरारती तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।
एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी के आयोजक इस बात का ख्याल रखें की जुलूस को निर्धारित समय से निकाले और समय पर संपन्न करायें।
फाउंडेशन के सेक्रेटरी सैयद अतीक अहमद (रूफी बाबा) ने कहा कि मैं पुलिस प्रशासन को यकीन दिलाता हूं कि जुलूस पारंपरिक ढंग से अपने निर्धारित समय से निकाला जाएगा और तय समय पर इसका समापन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुलूस में हजरत शाहमीना शाह के चाहने वाले सभी धर्म के लोग आस्था पूर्वक हिस्सा लेते हैं। जुलूस आपसी सौहार्द व सद्भाव के साथ निकाला जाएगा। इस मौके पर एसीपी सेंट्रल के साथ ही इंस्पेक्टर चौक शामिल रहे।