चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर : संयुक्त पुलिस आयुक्त
लखनऊ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12 रबी-उल-अव्वल के मौके पर गुरुवार को जुलूस मदहे सहाबा को झण्डे वाला पार्क अमीनाबाद से निकाला जायेगा जोकि तय रास्तों से होकर ऐशबाग ईदगाह में पहुंचकर समाप्त होगा।
जुलूस तय रास्तों से ही गजुरेगा। वर्तमान में गणेश चतुर्थी त्योहार से संबंधित शोभायात्रा एंव मूर्ति विसर्जन के भी कार्यक्रम होना है। उक्त दोनों कार्यक्रम शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किये हैं।
संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस जुलूस के अतिरिक्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बारावफात के 89 जुलूस एवं गणेश चतुर्थी से संबंधित 59 शोभायत्रा व मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम होंगे। इन सभी कार्यक्रमों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।
जुलूसों व शोभायात्राओं को सकुशल संपन्न करान के लिए 8 पुलिस उपायुक्त, 18 अपर पुलिस उपायुक्त, 47 सहायक पुलिस आयुक्त, 52 प्रभारी निरीक्षक, 125 निरीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस बल का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा दो कम्पनी पीएसी, दो कम्पनी आरएएफ, एटीएस कमांडो टीम तथा जनपद के पीआरवी वाहन को तैनात किया गया है।
जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जायेगी। इस दौरान अभिसचूना इकाई भी सक्रिय रहेगी। सोशल मीडिया यथा फेसबकु, ट्वीटर, व्हाटसएप, आदि पर भी तकनीकी टीम की नजर रहेगी।