छापेमारी से इलाके में मचा हड़कंप
लखनऊ। पीएफआई से जुड़े सदस्यों की तलाश में एनआईए ने लखनऊ में मदेगंज थाना क्षेत्र स्थित खदरा के बड़ी पकरिया में तीन घरों में एक साथ छापेमारी की है। छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गया।
एनआईए टीम तड़के 5 बजे पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल के साथ वहां पहुंची थी। टीम के पहुंचे ही मोहल्ले में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। अधिकतर लोग अपने घरों में सो ही रहे थे तभी पुलिस की गाड़िया गलियों में दौड़ने लगी। जांच टीम के घरों में घुसते ही फोर्स ने गली को सील कर दिया।
आपसास के कई घरों के लोग घर छोड़कर भागने भी लगे। एनआईए ने यह कार्रवाई डॉ गुलाम ख्वाजा, मास्टर शमीम और मौलाना जमील के घर पर की है। घर की तलाशी के दौरान एनआईए के अधिकारियों ने इनसे और इनके परिजनों से पूछताछ की। बाद में अधिकारी डॉ गुलाम ख्वाजा को लेकर मदेयगंज थाने पहुंचे और वहां भी पूछताछ की।
किन-किन लोगों को हिरासत में लिया गया है, इसकी पुष्टिï एनआईए द्वारा औपचारिक रूप से नहीं की गयी है।