बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा
लखनऊ। अलीगंज पुलिस ने त्रिवेणी नगर क्षेत्र में हुई बुजुर्ग महिला की हत्या का पर्दाफाश करते हुए उसके सगे पोते को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी मानस ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि बांके से हमला कर उसने दादी को मौत के घाट उतार दिया। उसकी निशानदेही पर आला कत्ल गोमती नदी के किनारे से बरामद कर लिया।
डीसीपी उत्तरी ने खुलासा करने वाली टीम को 15000 रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। डीसीपी उत्तरी एस एम कासिम आब्दी के मुताबिक 15 अक्टूबर अलीगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नगर इलाके में शैल कुमारी नामक महिला की हत्या कर दी गई थी।
महिला के तीसरे बेटे मुकेश चंद्र शर्मा ने अलीगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि मां शैल कुमारी अपने पुश्तैनी आवास में अकेले रहती थी। नवरात्र के पहले दिन सुबह करीब 11:00 बजे मां को फल देने गए उनके पुत्र करीब 1 घंटा मां के पास ठहरने के बाद वापस चले गए। शाम से बहन पूजा मां को लगातार कॉल कर रही थी लेकिन फोन रिसीव न होने पर पड़ोसी देवेंद्र को सूचना दी देवेंद्र ने घर की छत से झांक कर देखा तो बुजुर्ग महिला का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। इसके बाद पड़ोसी ने पूजा को इस बात की जानकारी दी। डीसीपी ने बताया कि खुलासे के लिए पुलिस टीम प्रयास कर रही थी। इसी दौरान देर रात शक के आधार पर पुलिस ने महिला के पोते मानस उर्फ कट्टू निवासी सीतापुर को गल्ला मंडी बांध रोड के पास से पकड़ा लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1850 रुपए और दो कंगन भी बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शर्ट पर लगे खून के छींटे के बारे में पूछताछ की तब मानस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि पैसों की तंगी की वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया है।
डीसीपी ने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने पक्का पुल के नीचे पेड़ की झाड़ में पड़े बांके को बरामद कर लिया।