शिक्षा के स्तर को सुधारने की जरूरत : शमील शमसी
लखनऊ। राजधानी लखनऊ थाना चौक स्थित JBP गार्डन में सूरज समाज संगठन के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल द्वारा वरिष्ठ समाज सेवी शमील शमसी को संगठन की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नवाबों के शहर में अलग पहचान रखने वाले वरिष्ठ समाज सवी शमील शमसी को उनके क्षेत्र में गरीबों एवं बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए सम्मानित किया है। गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले शमील शमसी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
बता दें कि शमील शमसी लखनऊ में लगातार अपने अच्छे कामों के लिए जाने जाते हैं। चाहे गरीब लड़की की शादी हो या किसी जरूरतमंद के घर का राशन पहुंचना हो। अभी हाल ही में शमील शमसी ने बेरोजगार युवकों के लिए एक योजना शुरू की है जिसके तहत बेरोजगार युवको को एक चलती फिरती दुकान दी जा रही है जिसकी कीमत 55 से 60 हजार रूपए है और ये उन्हें महज 100 रुपए रोज की किश्त पर दी जा रही है और जैसे ही इसकी कीमत अदा हो जाएगी वो गाड़ी आपकी हो जाएगी।
संगठन सूरज समाज के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि शमील शमसी को समाज में लोगो के प्रति योगदान को देखते हुए आज हमारे संगठन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है।
इस मौके पर समाज सेवी शमील शमसी ने कहा कि हमें समाज में शिक्षा के स्तर को सुधारने की जरूरत है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज के हित में बेहतर काम कर सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को उंचा उठाना चाहिए। वहीं शमील शमसी ने सूरज समाज संगठन के पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा किया।