पुलिस ने 10 वारदातों का किया खुलासा, भारी संख्या में चोरी हुआ सामान बरामद
लखनऊ। मलिहाबाद पुलिस ने मंगलवार को दो शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चोरी की 10 वारदातों का खुलासा करते हुए करते हुए चोरों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, चोरी की गई बाइक, भारी संख्या में इलेक्टनिक उपकरण व अन्य सामान बरामद किया है।
डीसीपी पश्चिम राहुल राज के मुताबिक माल व मलिहाबाद इलाके में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर दोनों थानों की संयुक्त पुलिस टीम बनाई गई थी। पुलिस की टीम ने सोमवार रात मलिहाबाद इलाके के नवीपनाह तिराहे के पास दो शातिर चोरों सआदतगंज लकड़मंडी बीबीपुर निवासी मनीष उर्फ मनोज व बक्शी का तालाब के रैथा गांव निवासी विजय उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से एक देशी तमंचा, तीन कारतूस व गोलू के पास से चोरी में काम आने वाले उपकरण, एक इनवर्टर बरामद हुआ। दोनों ने महिलाबाद, माल, गुडंबा, बंथरा व उन्नाव के हसनगंज क्षेत्र में अंजाम दी गई चोरी की 10 वारदातें कबूली हैं। इनके पास से बरामद बाइक भी चोरी की गई थी।
दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने मडियावं इलाके के डिगुरिया अल्लूपुर अहिरनखेड़ा में किराए के कमरे से भारी संख्या में बैटरी, इनवर्टर, सीपीयू, मानीटर, सोलर पैनल, बर्तन आदि बरामद हुए हैं। डीसीपी के अनुसार मनीष पर 15 व विजय उर्फ गोलू पर पहले से 9 मुकदमें दर्ज हैं। इनके गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।