जनपदों में ” धरना” 07 नवंबर 2023 को
लखनऊ। प्रदेश के कार्मिकों- शिक्षकों के संयुक्त संगठन “एस-4″
संयुक्त संघर्ष संचालन समिति , उ० प्र० के पुरानी पेंशन बहाली के प्रथम चरण के तहत राजधानी लखनऊ की शाखा ने मोहनलालगंज के सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर को उनके दुबग्गा आवास पर जाकर दर्जनों शिक्षकों – कर्मियों ने ” खुला पत्र सौंपा।
एस-4 के जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद पांडेय, संयोजक सी० एल० गुप्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में गये प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, महासचिव आर0 के0निगम, उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, संयुक्त संयोजक आर0 के 0 वर्मा एवम् कृतार्थ सिंह ,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ 0प्र 0 के प्रांतीय अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, उपध्यक्ष जे०के० सचान , वित्त मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, संप्रेक्षक नागेंद्र भूषण पांडेय , मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन इरिगेशन डिपार्टमेंट यूपी के महामंत्री गोवर्धन जी, कार्यालय सचिव राम गुप्ता, जिलाध्यक्ष चमनलाल भारती, पी एस पी एस ए की प्रांतीय महामंत्री आशुतोष मिश्रा, एस 4 के प्रांतीय मीडिया प्रभारी मनोज यादव, राम प्रकाश यादव, प्रदुम्न सिंह, राजीव कनौजिया, कुंदन सैनी, प्रीती सैनी , ज्ञानेंद्र शंकर त्रिपाठी, राकेश कुमार चतुर्वेदी, अनुराग सिंह, पीयूष त्रिपाठी ।
सांसद जी ने कर्मचारियों शिक्षकों के समूह को आश्वस्त किया कि वो जल्दी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवम् केंद्र के स्तर पर चर्चा करेंगे जिससे समस्या हल हो सके।