लखनऊ। पुलिस झण्डा दिवस के अवसर बुधवार को डीजीपी विजय कुमार और स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को झंडा लगाया।
इससे पूर्व डीजीपी मुख्यालय पर आयेजित एक कार्यक्रम में डीजीपी ने कहा कि आज हम सभी उत्तर प्रदेश पुलिस के 72 वें झण्डा दिवस के गौरवशाली अवसर पर एकत्रित हुये हैं।
इस दिन हम अपने ध्वज की गरिमा एवं इसके प्रति अपने दायित्वों का स्मरण करते हैं। 23 नवम्बर 1952 को तत्कालीन प्रधानमंत्री ज्वाहर लाल नेहरू ने यूपी पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है।
यह सम्मान प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य था। इस मौके पर वरिष्ठï पुलिस अधिकारी और अन्य कर्मी मौजूद थे।