सेंट्रल बार में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जीत की बधाई
लखनऊ। सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विजई हुए एडवोकेट प्रदीप सिंह को बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
नतीजे घोषित होने के बाद प्रदीप सिंह कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचे जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हर फूल पहनकर उनका स्वागत किया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदीप सिंह जी एक बहुत ही संघर्षील, जुझारू, कांग्रेस के युवा तेज तर्रार नेता, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जांबाज प्रवक्ता, उत्तर प्रदेश के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के पूर्व जुझारू एवं क्रांतिकारी छात्र नेता, के सी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष, जिला कोर्ट, दीवानी कोर्ट और हाई कोर्ट में अधिवक्ता समाज के मान, सम्मान, स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने वाले सर्वमान्य नेता एडवोकेट प्रदीप सिंह जी ने इस प्रतिष्ठित चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर हम सभी का और पूरी उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी का जो सम्मान बढ़ाया है, वह निश्चित तौर पर बहुत ही प्रसंसनीय और गौरवान्वित कर देने लायक है ।
मुझे गर्व है एडवोकेट प्रदीप सिंह आप पर कि आपने इन विषम राजनीतिक परिस्थितियों में और तमाम चुनौतियों से लड़ते हुए जिस तरीके से डटकर अपने जमीनी संघर्ष के द्वारा आज यह मुकाम स्थापित किया है, उसे पर हर अधिवक्ता भाई एवं हर कांग्रेस का नेता ,कार्यकर्ता एवं लखनऊ के सभी सम्मानित नागरिक आप पर गर्व कर रहे हैं ।
मैं आपको इस ऐतिहासिक जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं, और परमपिता परमेश्वर से यही प्रार्थना करता हूं कि इसी तरीके से आप सामाजिक, राजनीतिक, विधिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में कार्य करते हुए आप दिन-दुना रात चौगुन आगे बढ़ते हुए अनंत खुशियां एवं ऊंचाइयां हासिल करें।