पुलिस लाइन में विवेचकों की चली पाठशाला
लखनऊ। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) उपेंद्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में आर्थिक अपराधों की विवेचना की गुणवत्ता में सुधार लाये जाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन के संगोष्ठी सदन में किया गया।
इस अवसर पर नवगठित आर्थिक अपराध विवेचना सेल के 10, अपराध शाखा व थाने के विवेचक उपस्थित थे। साथ ही जनपद लखनऊ के थानों के समस्त प्रभारी निरीक्षक व विवेचक अपने-अपने थानों से ऑनलाइन गूगल मीट माध्यम से जुड़े। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से आर्थिक अपराध धारा 406/420/409/467/468/471 भादवि के अन्तर्गत दर्ज अभियोगों की विवेचना के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया।
मुख्य रूप से साक्ष्य संकलन, अभिलेखों का सीजर, केस डायरी लिखना, गवाहों के बयान दर्ज करना, अभियुक्तों के यहां तलाशी लेने व आर्थिक अपराधों में ध्यान देने वाली बातों को बताया गया। इसके अतिरिक्त सरकारी स्कीम में हुए घोटाले से सम्बन्धित मुकदमों की विवेचना, फर्जी बैनामा, फर्जी वसीयत से सम्बंधित विवेचना का प्रशिक्षण दिया गया। बतातें चले कि संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेन्द्र कुमार अग्रवाल
को सीबीआई में काम करने का लम्बा अनुभव है और उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण अपराधों की विवेचना का पर्यवेक्षण किया गया है।