सेंट्रल बार एसोसिएशन ने घोषित किये परिणाम
लखनऊ। सेंट्रल बार एसोसिएशन लखनऊ के चुनाव के नतीजे प्रतिदिन घोषित हो रहे हैं। उपाध्यक्ष मध्य के दो पदों के लिए चुनाव में एडवोकेट एतमाद हसन इदरीसी ने 728 मत हासिल करके और आशुतोष सिंह चौहान ने 870 मत पाकर जीत हासिल की है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रखर मिश्रा ने 1027 मत पाकर जीत हासिल की। कोषाध्यक्ष पद पर मंदीप मिश्रा 609 वोट पाकर विजयी घोषित किये गये।
मुख्य चुनाव अधिकारी उमाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार तक हुई गिनती में कई महत्वपूर्ण पदों के नतीजे घोषित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि 3066 वैध मतदाताओं में से 2532 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मालूम हो कि शनिवार को अध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा, महासचिव अमरेश पाल सिंह निर्वाचित हो चुके हैं। अन्य पदों के लिए अभी गिनती जारी है।
एतमाद हसन इदरीसी की जीत पर अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है।
नतीजे घोषत होने के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें हार फूलों से लाद दिया। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एतमाद हसन इदरीसी को बधाई दी। शहर के कई सामाजिक संगठनों और पत्रकारों ने उनकी जीत पर हर्ष व्यक्त किया।