इसरो और नासा के बारे में दी गई जानकारी
लखनऊ। हरदोई रोड स्थित श्री चैतन्या स्कूल लखनऊ 1 और दो के कैंपस में एजीएम विक्रम रेड्डी की संरक्षता में नासा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री चैतन्या लखनऊ 1 और 2 दोनों कैंपस के बच्चों की भागीदारी रही । इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति लगाव पैदा करना ताकि आने वाले समय में समाज को ज्ञान से पल्लवित कर सकें। श्री चैतन्या स्कूल में प्रैक्टिकल , मॉडल , नई तकनीकियों में माध्यम से पृथ्वी एवं अंतरिक्ष के प्रति जागरूकता पैदा करता है। इसमें बच्चों द्वारा
मॉडल बनाए जाते हैं, चुने गए मॉडल वाले बच्चों को नासा भेजा जाता है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए श्री चैतन्या लखनऊ 1 एवं 2 स्कूल के प्रतिभागियों को नासा किट वितरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अथिति CIMAP के चीफ साइंटिस्ट डाक्टर अब्दुल समद ने बच्चों को किट और प्रमाण पत्र वितरित किए।
नासा कार्यक्रम का उद्देश्य एवं कार्य प्रणाली को भौतिकी अध्यापक विशाल प्रजापति, सुश्री प्रमा पाण्डेय एवं सुश्री अल्पना के द्वारा स्पष्ट किया गया। रीजनल इंचार्ज महेश ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। डीन लखनऊ 1 श्री पालि शिवा ने स्पष्ट रूप से बताया कि श्री चैतन्या NEET, IIT – JEE के साथ साथ बच्चों को एक वैज्ञानिक रूप में ISRO और नासा के लिए किस प्रकार तैयारी कराता है।
डीन लखनऊ 2 लक्ष्मी रामाकृष्णन जी ने बताया कि एक वैज्ञानिक के रूप में तैयारी करने वाली यह पहली संस्था है।
मुख्य अथिति डॉक्टर अब्दुल समद ने अपने संदेश में में बच्चों को समय की महत्ता को बताते हुए कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति में हमें किसी कार्य को छोटा जानकर नहीं छोड़ना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन आयशा अल्वी के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर श्री चैतन्या लखनऊ 1 की प्रधानाचार्या सुश्री रानी भोजन , श्री चैतन्या लखनऊ 2 की प्रधानाचार्या सुश्री मीरा ने बच्चों को आशीर्वाद से नवाज़ा।