लखनऊ। हर घर कैमरा अभियान के तहत 157 लोगों को रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित संगोष्ठी सदन में शनिवार को बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून -व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक 1 जून 2023 से हर घर कैमरा नाम से एक अभियान शुरू किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य था कि जनपद लखनऊ में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें।
अभियान में यह कहा गया था कि सीसीटीवी कैमरा लगवाने वाले व्यक्तियों को अलग-अलग स्तर से प्रशस्ति पत्र दिये जायेंगे तथा अपने घरों व दुकानों पर कैमरे लगवाने के लिये आग्रह किया गया था। जिसके क्रम में प्रेरणा लेकर लोगों ने भारी संख्या में कैमरे लगवाये गये। ऐसे व्यक्ति जिन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर या भारी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाये हैं उनकी सूची जोनवार तैयार कराते हुए 157 लोगों को बुलाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बतातें चले कि पुलिस महानिदेशक ने इस अभियान को पूरे प्रदेश में ऑपरेशन दृष्टि के रूप में लागू किया गया। ऑपरेशन दृष्टि लागू होने के पश्चात पूरे प्रदेश में भी भारी संख्या में कैमरे लगवाये गये।
इंस्पेक्टर हत्याकांड खुलासे में तीसरी आंख की अहम भूमिका
संगोष्ठी सदन में सम्मान कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति ने बताया कि दीपावली की रात कृष्णानगर में हुए पीएसी के इंसपेक्टर सतीश कुमार सिंह की हत्या का खुलासा उनके द्वारा लगवाये गये कैमरे से ही हुआ है। एक अन्य सज्जन ने बताया कि हाल ही में हुई चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा उनके द्वारा लगवाये गये कैमरे से हुआ है। इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून -व्यवस्था उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जनपद के अन्य लोगों से भी यह अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घर, दुकानों व चौराहों पर कैमरे लगवायें जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ हो सके।