(फाइल फोटो)
लखनऊ। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी को चाकू से गोदकर मार डाला। फिजियोथेरेपिस्ट आनंदेश्वर अग्रहरि ने पत्नी संध्या साहू (38 वर्ष) की हत्या कर दी। आनंद ने पत्नी के शरीर पर चाकू से 12 वार किए थे।
पत्नी की हत्या करने के बाद आनंदेश्वर छोटे बेटे शौर्य (9 वर्ष) को स्कूल से लेने चला गया था। जिसे घर छोड़ने के बाद वह फरार हो गया। मां को पुकारते हुए शौर्य घर में दाखिल हुआ। संध्या के जवाब नहीं देने पर शौर्य कमरे में पहुंचा। जहां दीवारों पर खून की छीटें और मां का शव देख शौर्य चीख पड़ा।
घबराया शौर्य मां से शव से लिपट कर बिलखने लगा। मासूम ने नानी कमला और मौसी रोशनी को फोन कर घटना की जानकारी दी। हत्या की सूचना पर डीसीपी पश्चिम राहुल राज, एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस आरोपी आनंदेश्वर की तलाश कर रही है।
फतेहगंज गल्ला मण्डी निवासी फिजियोथेरेपिस्ट आनंदेश्वर ने वर्ष 2008 में दुगावां निवासी संध्या से प्रेम विवाह किया था। उनके दो बच्चे हैं। बड़ा बेटा तनिश (15 वर्ष) चौथी का छात्र है। जो बोल नहीं पाता है। वहीं, शौर्य तीसरी कक्षा में पढ़ता है। शौर्य के मुताबिक पापा ने सुबह स्कूल के लिए छोड़ा था। छुट्टी के बाद वह हमें लेने आए थे। घर के बाहर छोड़ कर पापा कहीं चले गए। मैं कमरे में पहुंचा। तो मां का शव पड़ा मिला। यह बात शौर्य ने पुलिस अधिकारियों को बताई। शौर्य ने ही नानी कमला और मौसी रोशनी को फोन कर मां की हत्या होने की सूचना दी थी।