2129 पुलिस कर्मियों पर होगा सुरक्षा का जिम्मा
लखनऊ । देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के 11 और 12 दिसम्बर को लखनऊ प्रवास को देखते हुये सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा का जिम्मा दस एसपी समेत 2129 पुलिस कर्मियों पर होगा।
जेसीपी एलओ उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि महामहिम की सुरक्षा के लिए दस पुलिस अधीक्षक तैनात किए गए हैं।
इसके साथ ही 16 अपर पुलिस अधीक्षक, 34 पुलिस उपाधीक्षक, 46 प्रभारी निरीक्षक व अतिरिक्त निरीक्षक, 465 उपनिरीक्षक, 48 महिला उपनिरीक्षक, 340 मुख्य आरक्षी, 1170 आरक्षी और छह कम्पनी पीएसी मुस्तैद रहेगी।
यातायात का जिम्मा 12 टीआई, 120 टीएसआई, 150 मुख्य आरक्षी यातायात व 350 आरक्षी संभालेंगे। जेसीपी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल डिवाइन हार्ट एंड मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल और इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान के आस-पास विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
इन जगहों पर ड्रोन प्रतिबंधित होंगे। इसके लिए एण्टी ड्रोन टीमों को भी तैनात किया गया है।