लखनऊ। कुर्सी रोड स्थिति सब्जी मण्डी में खरीदारी करने गई महिला की चेन लूट कर फरार हुए शिवम रस्तोगी और सुमित वर्मा को विकासनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिवम शातिर लुटेरा है।
जिसने औरैया में भी एक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पांच मई 2022 को औरैया के बिधुना में शिवम को पुलिस मुठभेड़ के बाद दबोचा गया था। गिरफ्तार होकर जेल जाने के बाद जमानत मिलते ही आरोपी फिर से लूट की घटना करने कहा। डीसीपी उत्तरी सै. कासिम आब्दी ने बताया कि 8 सितंबर की शाम जानकीपुरम सेक्टर-सी निवासी वंदना द्विवेदी कुर्सी रोड स्थित सब्जी मण्डी गई थीं। सामान खरीद रही महिला से शिवम और सुमित वर्मा चेन लूट कर भाग निकले थे।
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से लुटेरों की पहचान की गई। इस दौरान ही शिवम रस्तोगी का पता चला। जो औरैया में लूट की घटना करने के बाद गिरफ्तार हुआ था। फुटेज की मदद से आरोपियों को मंगलवार सुबह रिंग रोड जनगणना कॉलोनी के पास से शिवम और सुमित को दबोचा गया। पूछताछ में पता चला कि शिवम पेशे से ड्राइवर है। वहीं, सुमित इलेक्ट्रिशियन है। गिरफ्तारी करने वालों में विकासनगर थानाध्यक्ष विपिन सिंह और सर्विलांस/क्राइम पुलिस टीम प्रभारी उत्तरी विश्वनाथ प्रताप सिंह व उनकी टीम शामिल रही।