लखनऊ। गोमती किनारे लगने वाले पारंपरिक कतकी के मेले की शुरुआत हो चुकी है। कतकी मेले का उद्घाटन आज भाजपा के उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर पाठक द्वारा किया गया। मेले के आयोजक सनी गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कतकी मेले को नए रंग रूप में सजाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मेले में कश्मीर की शॉल, खुर्जा की क्राकरी, फिरोजाबाद की चूड़ी, सहारनपुर का फर्नीचर, भदोही की कालीन, बनारस की साड़ी, गोवा के डिजाइनर सूट, कानपुर का पर्स आदि की दुकाने बड़ी संख्या में लगेगी जहां पर लखनऊ वालों को बेहद सस्ते दामों में यह सामान उपलब्ध रहेंगे।
सनी गुप्ता ने बताया कि दस बार मेले में झूलों की भी अच्छी रेंज आ रही है। जिसमें बच्चों की सुरक्षा का बेहतर इंतजाम रहेगा। मेले में इसके अलावा खाने के शौकीनों के लिए खाने पीने के स्टाल भी मौजूद रहेंगे। आयोजक सनी गुप्ता ने लखनऊ वासियों से अपील की है कि लखनऊ वाले परिवार के संग मेले में आयें और यहां की बेहतरीन सुविधाअें का लाभ उठायें।