लखनऊ। समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता मोहम्मद अहमद को समाजवादी पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने 174 मध्य विधानसभा क्षेत्र में बूथ व सेक्टर कमेटी गठित कराने के प्रभारी नियुक्त किया है।
मनोनयन पत्र जारी करते हुए श्री दीक्षित ने कहा कि मोहम्मद अहमद एक संधर्षशील व जुझारू कार्यकर्ता है और उनको प्रभारी बनाये जाने से पार्टी को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि मोहम्मद अहमद को जिस कार्य के लिए प्रभारी बनाया गया है उसे वह बखूबी अंजाम देंगे और उनकी कार्यशैली से समाजवादी पार्टी नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी।
मोहम्मद अहमद को प्रभारी बनाये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके मित्रों में खुशी की लहर व्याप्त है। मोहम्मद अहमद ने कहा कि मैं पार्टी का आभारी हूं कि पार्टी ने मुझे इस काबिल समझा। उन्होंने कहा कि मुझे जो दायित्व सौंपा गया है उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा।