लखनऊ। हमारे समाज में आज भी कुछ अधिवक्ता ऐसे हैं जो पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और अपनी काबिलियत व मेहनत के बल पर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए जी जान से जुट जाते हैं और उनको सफलता भी प्राप्त होती है ऐसे ही एक वरिष्ठ अधिवक्ता हैं जो बार काउंसिल ऑफ यूपी में अध्यक्ष भी है उनका नाम है जय नारायण पांडे।
अधिवक्ता जय नारायण पांडे के बारे में एक चीज कहीं जाती है कि वह जो केस ले लेते हैं उसमें सफलता जरूर प्राप्त होती है।
आपको बता दें कि अयोध्या जनपद के रुदौली में किशोरी के साथ हुए बलात्कार के मामले में अधिवक्ता जयनारायण पांडे ने हाई कोर्ट में पुरजोर पैरवी करके आरोपी को जमानत दिलवाने में सफलता प्राप्त की है।
इस केस में पुलिस ने दुराचार के साथ ही पास्को व अपहरण का मुकदमा भी दर्ज किया था। इसी केस में सिविल कोर्ट में अभियुक्त की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद आरिफ ने बताया कि बीते साल दर्ज हुए इस मामले में अभियुक्त की जमानत खारिज हो गई थी इसके बाद हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई थी।
हाई कोर्ट में अधिवक्ता जयनारायण पांडे ने अभियुक्त की ओर से पुरजोर पैरवी की। हाई कोर्ट ने प्रदेश सरकार की ओर से पेश सरकारी वकील व अभियुक्त की ओर से अधिवक्ता जयनारायण पांडे की दलीलों को सुना। श्री पांडे ने बेहतरीन जिरह करके अभियुक्त को जमानत दिलाने में दिलाने में कामयाबी प्राप्त की।