लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के कार्यलय पर आज एक कार्यकर्ता बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप भी शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप ने युवा नेता व एडवोकेट हाई कोर्ट उत्तर प्रदेश मेराज अंसारी को भारतीय किसान यूनियन (भानु) विधि प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया।
ठाकुर भानु प्रताप ने उम्मीद जताई कि मेराज अंसारी संगठन को चलाने के लिए पूरी निष्ठïा के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि मेराज अंसारी किसानों, बेरोजगारों, दलितों और पिछड़ों के हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने मेराज अंसारी को बधाई भी दी।
इस अवसर पर मेराज अंसारी को खालिद खान, रवि वर्मा, बब्लू, समीर यादव और केडी यादव ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष युवा धर्मेंद्र यादव का जन्मदिन भी मनाया गया।