लखनऊ। सेंट्रल बार एसोसिएशन का बहु प्रतीक्षित शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को पुराने हाईकोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विजयी पदाधिकारी को शपथ दिलाई।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अधिवक्ताओं से कहा कि वह गरीब वादकारियों को न्याय दिलाने के लिए आगे आएं और उनकी पूरी मदद करें। उन्होंने कहा कि एक अधिवक्ता के रूप में आपको मौका मिला है कि आप समाज की सेवा बराबर करते रहें। उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए कोर्ट परिसर में एक एंबुलेंस मुहैया कराने का वादा किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने हाई कोर्ट के आसपास यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने का आश्वासन दिया।
जिला जज लखनऊ अश्वनी त्रिपाठी ने कहा की नई कार्यकारिणी अधिवक्ताओं और वादकारियों के हित में कार्य करें।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा वह महामंत्री अमरेश पाल सिंह ने सभी का आभार जताया।
शपथ लेने वालों में यह लोग शामिल रहे :
अध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा, महासचिव अमरेश पाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, उपाध्यक्ष आशुतोष चौहान, उपाध्यक्ष मध्य एतमाद हसन इदरीसी, प्रखर मिश्रा, कोषाध्यक्ष मनदीप मिश्रा, संयुक्त मंत्री तुषार प्रताप सिंह, अंशुल साहू, अनुराग श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ व कनिष्ठ कार्यकारिणी के सदस्यों ने शपथ ग्रहण की।