लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गृह विभाग के प्रमुख पद के लिए आलोक कुमार, दीपक कुमार और अजय चौहान के नाम आयोग को भेजे थे, जिनमें से दीपक कुमार के नाम पर निर्वाचन आयोग ने मुहर लगा दी है।
निर्वाचन आयोग ने 1990 बैच के आईएएस अधिकारी दीपक कुमार को प्रदेश का अपर मुख्य सचिव गृह नियुक्त किया है। दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव वित्त के पद पर तैनात थे। सोमवार को आयोग ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को हटा दिया था। आयोग ने प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को पत्र लिखकर तीन अधिकारियों के नाम मांगे थे।
दीपक कुमार पूर्व की बसपा सरकार में 17 मई 2010 से 14 जून 2012 तक प्रदेश के गृह सचिव की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। 15 जून 2012 को वो केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गये थे। 31 जुलाई 2019 तक वो केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे और प्रदेश में वापसी होने पर सरकार ने उन्हें आवास एवं शहरी विकास के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी सौपी थी।
गौरतलब है कि सोमवार को चुनाव आयोग ने 6 राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया था। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के डीजपी को भी हटाने का आदेश दिया था। बिहार सरकार ने सोमवार को ही गृह सचिव डाक्टर एस सिद्घार्थ को हटा दिया था और 2008 बैच के आईएएस प्रणव कुमार को अगले आदेश तक गृह सचिव नियुक्त किया है।