लखनऊ। इटौंजा टोल प्लाजा पर एफएसटी टीम ने चेकिंग के दौरान कारोबारी की स्विफ्ट कार से 27 लाख 55 हजार रुपये बरामद किए। भारी मात्रा में कैश मिलने पर कारोबारी को थाने ले जाकर एफएसटी 20 टीम के प्रभारी मोहम्मद नियाज अहमद ने पूछताछ की।
बरामद हुए रुपयों के बारे में सही जानकारी नहीं मिलने पर आयकर विभाग को सूचना दी गई है। एफएसअी-20 के कार्यपालक मजिस्ट्रेट मो. नियाज अहमद के मुताबिक चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के साथ ही शहर की सीमाओं को जोड़ने वाले राजमर्गों पर चेकिंग की जा रही है।
बुधवार देर रात इटौंजा टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार यूपी 32 केएम 5164 को रोका गया। चेकिंग के दौरान कार से एक थैला मिला। जिसमें भारी मात्रा में रुपये थे। मो. नियाज के मुताबिक कार सवार की पहचान नागपुर निवासी कपिल आहूजा के तौर पर हुई। जो जमीन की खरीद फरोख्त करते हैं। यह जानकारी शुरुआती पूछताछ में पता चली। थाने पर बरामद हुए रुपयों की गिनती की गई। कार्यपाल मजिस्ट्रेट नियाज के अनुसार कपिल के पास से करीब 27 लाख 55 हजार रुपये मिले हैं।
पूछताछ में कपिल ने बताया कि एक निर्माण कम्पनी के मजदूरों को पेमेंट किया जाना था। जिसके लिए वह रुपये लेकर जा रहे थे। हालांकि वह कम्पनी का नाम और रुपये लाने के स्त्रोत को स्पष्ट नहीं कर सके। इस आधार पर रुपयों को थाने के मालखाने में जमा कराते हुए आयकर विभाग को सूचना दी गई है।