लखनऊ। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे। सुबह से ही बूथों पर लंबी लाइनें दिखायी दीं। मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। पहले चरण में शाम पांच बजे तक औसतन 57.54 फीसदी मतदान हुआ।
हालांकि 2019 में पहले चरण की आठ सीटों पर 63.88 प्रतिशत वोट पड़े थे। 2014 में वोट प्रतिशत 65.76 था। मतदान करने में सहारनपुर आठों सीटों में टॉप पर रहा तो रामपुर वोट करने में काफी पीछे रह गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा के मुताबिक बिजनौर में 54.68 फीसदी, कैराना में 58.68 प्रतिशत, मुरादाबाद में 58.68 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 54.91 प्रतिशत, नगीना में 58.01 प्रतिशत, पीलीभीत में 60.23 प्रतिशत, रामपुर में 52.42 प्रतिशत और सहारनपुर में 63.29 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान खत्म होते ही आठों सीटों के 80 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है।
यूपी के नौ जिलों की आठ लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण में कड़े सुरक्षा प्रबंध के बीच मतदान कराया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि कुछ शिकायतों को छोडक़र सभी आठों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से कोई हिंसक घटना सामने नहीं आयी है। सहारनपुर में अच्छा मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शांतिपूर्वक चलता रहा। लोगों की लंबी कतार मतदान के लिए लग गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कुल 7582 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई। प्रथम चरण के पोस्टल बैलेट मतदान के लिए अर्ह श्रेणियों यथा 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें तथा मतदान कार्मिक में 14264 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट कास्ट किया गया। 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया था, उनके घर पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया।
वहीं, सपा ने चुनाव गड़बड़ी का आरोप लगाया है। रामपुर से सपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया क पुलिस और अधिकारी वोट नहीं करने दे रहें। सपा की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वोटर लिस्ट गायब करने और कई बूथों पर धीमा मतदान का आरोप लगाया है। मेरठ के शाहपुर में चल रहे मतदान के दौरान अंदर बूथ में घंटों से मौजूद एक युवक फर्जी मतदान करते हुए पकड़ा गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा ईमेल के माध्यम से कतिपय शिकायतें प्राप्त हुईं हैं जिन्हें जनपद के अधिकारियों से तत्परता से निस्तारण कराते हुए राजनैतिक दलों को ईमेल के माध्यम से अवगत भी कराया गया है। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अद्र्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई थी। ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी अद्र्ध सैनिक बलों को दी गई है। मतदान के दौरान जहां कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई हैं वहां तत्काल प्रभावी कार्रवाई करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की कार्रवाई की गई है।