फूड विभाग की टीम ने भरे बेसन और खोया के नमूने
लखनऊ। नक्खास चौराहे पर स्थित मशहूर हाजी साहब लडडू की दुकान के लडडू खाकर 22 से अधिक बच्चे बीमार हो गये। जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बच्चों को आनन फानन में बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने 22 बच्चों का उपचार करने के बाद स्वास्थ्य में सुधार होने पर 20 बच्चों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। दो बच्चों का इलाज चल रहा है।
वहीं इस पूरे मामले की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, तो फूड विभाग भी सक्रिय हुआ। विभाग की तरफ से तत्काल एक टीम दुकान पर भेजी गयी। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि पुराने लखनऊ में नादान महल रोड नक्खास स्थित हाजी साहब की मिठाई की दुकान है, जहां से ये लड्डू लिये गये थे। उन्होंने बताया कि टीम ने वहां से बेसन और खोया के सैंपल लिए है। जो जांच के लिये भेजे गये हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
वहीं इस प्रकरण पर हाजी स्वीट्स शॉप नादान महल रोड के कर्ताधर्ता फैजान का कहना था कि एक दिन पहले ही इन लोगों ने पांच किलो लड्डू उनके यहां से लिये थे।इसके अलावा इसी लॉट के तकरीबन 50-60 किलो लड्डूू अन्य ग्राहकों को भी बेचे गये,पर ऐसा कुछ घटित नहीं हुआ।