मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोभाल को जनपद का स्वीप आइकन बनाया गया
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार कोशिश में लगा है। इसी कड़ी में रविवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जिला प्रशासन और एकत्व वेलफेयर की ओर से जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से वोटर मीट का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस अभियान में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, 1090 महिला पावरलाइन की एसएसपी रुचिता चौधरी और एकत्व वेलफेयर के अध्यक्ष आयुष कुमार जायसवाल भी उपस्थित रहे। इसके अलावा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर युवा साथी और मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोभाल और आरजे आलोक भी उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुराग डोभाल को आईडी कार्ड पहना कर जनपद का स्वीप आइकन बनाया गया। इस कार्यक्रम में लखनऊ के युवाओ को मतदान करने की जागरूकता को समझने के साथ-साथ 20 मई को छुट्टी नहीं मानना है बल्कि मतदान करने जाना है का संदेश भी दिया गया।