महिला मोर्चा का किया गया गठन
लखनऊ। महिला शक्ति को सम्मान देने व संगठन का विस्तार करते हुए ऑल इंडिया जमीयतुल मंसूर उत्तर प्रदेश लखनऊ के कार्यालय में अब्दुल अजीज मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में महिला मोर्चा का विस्तार किया गया।
जिसमें महिलाओं पदाधिकारी की नियुक्ति कराई गई।
ऑल इंडिया जमीयतुल मंसूर में महिला मोर्चा में जिला अध्यक्ष लखनऊ कौसर जहां, जिला संगठन मंत्री नाजिया बानो, जिला उपाध्यक्ष शीबा मंसूरी, शबाना मंसूरी, जिला महासचिव तनवीर जहां एवं जरीन बेबी, जिला सचिव ऐमन मंसूरी को बनाया गया।
अध्यक्ष अब्दुल अजीज मंसूरी ने इन सभी महिलाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। यह सभी महिलाएं बिरादरी के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अपने हक की आवाज को उठाने का काम करेगी
अब्दुल अजीज मंसूरी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऑल इंडिया जमीयतुल मसूर में इन सभी महिलाओं ने जुडक़र ऑल इंडिया जमीयतुल मंसूर का सम्मान बढ़ाया है यह एक बहुत ही अच्छी पहल है। हमें उम्मीद है जो पहल लखनऊ से की गई है वह पूरे प्रदेश व देश में भी हो जिससे महिला मोर्चा मजबूती के साथ काम कर सके।
इन सभी महिलाओं के ऑल इंडिया जमीयतुल मंसूर से जुडऩे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी बब्बू मंसूरी, प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल अजीज मंसूरी एवं ऑल इंडिया जमीयतुल मंसूर की पूरी टीम की बधाई दी गयी। कार्यक्रम में लखनऊ के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अनीस मंसूरी, खुर्शीद अहमद एडवोकेट, हलीम मंसूरी, वसीम, मोहम्मद शरीफ, मो. फैसल, मो. दानिश आदि लोग मौजूद रहे।