लखनऊ। 20 मई लखनऊ समेत अन्य जनपदों में होना है। मतदान को स्वतन्त्र, भयमुक्त व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बिना इजाजत स्ट्रांग रूप में किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी की व्यवस्था की गई है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था (जेसीपी) उपेन्द्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक मतदान को स्वतन्त्र, भयमुक्त व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सोमवार को आशियाना थाना क्षेत्र के रमाबाई अम्बेडकर पार्क स्थित स्ट्रांग रूम और पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम में लगभग 922 बसे पोलिंग पार्टियों को लेकर आयेंगे। कोई बस शहीद पथ पर रुककर पोलिंग पार्टी न उतारे इसके लिये शहीद पथ पर विशेष ड्यूटी लगायी जायेगी। गैर जनपद से आये हुए पुलिस बल को ठहरने के स्थान से स्मृति उपवन लाने के लिये 200 बसें लगायी हैं जो पुलिस बल को अवस्थान से लाकर चौराहे पर उतारकर अम्बेडकर विश्वद्यालय परिसर में खड़ी हो जायेंगी। पुलिस बल अपने-अपने पोलिंग पार्टियों के साथ ड्यूटी स्थान पर रवाना हो जायेंगे।
वहीं ड्यूटी समाप्त होने के पश्चात समस्त पुलिस बल वापस होकर पुन: अम्बेडकर विश्वविद्यालय के अन्दर से बस में सवार होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।
24 घंटे होगी स्ट्रांग रूम की निगरानी
जेसीपी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व व्यवस्था के सम्बन्ध में चुनाव आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराए जाने के संबंध में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्ट्रांग रूम की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा गया है। पहले स्तर की सुरक्षा पैरामिलीट्री करेगी। उसके बाद सिविल पुलिस आदि की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। वहां पर रजिस्टर आदि रखा जायेगा ताकि कोई व्यक्ति आता है रजिस्टर में आने जाने का समय व उद्देश्य आदि लिखकर ही प्रवेश मिलेगा। सीसीटीवी का कन्ट्रोल रूम बना है। वहां पर पुलिसकर्मी 24 घंटे बैठकर निगरानी करेगें।