■ चिनहट के दयाल फार्महाउस के पास हुई मुठभेड़
■ बदमाश के पैर में लगी गोली
लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र सिथत दयाल फार्म हाउस इलाके में बुधवार को पुलिस ने मुठभेड़ में कार सवार हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिससे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके से बदमाश का एक साथ भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मौके से 32 बोर की पिस्टल समेत कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं।
डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह के मुताबिक 19 मई को चिनहट के मटियारी ओवरब्रिज पर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी और उसके साथी ने विन्रमखण्ड निवासी विधि छात्र सतपाल पाठक की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी थी। कार में छेद हो गए थे। छानबीन में नितिन कुंडी और उसके साथी शेखर कौशल, अमित चौधरी व एक अन्य का हाथ सामने आया था। तफ्तीश के दौरान भागते हुए नितिन ही सीसीटीवी फुटेज में दिखा था तब से पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी।
बुधवार तडक़े पुलिस को चिनहट इलाके में नितिन के होने की जाकारी मिली। पुलिस टिप के आधार पर घेराबंदी करके उसे पकडऩे पहुंची। पुलिस ने एक बिना नंबर की कार को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने देवा रोड स्थित दयाल फार्म की ओर कार दौड़ाई और एक फार्म में घुसा दी। बदमाशों ने गाड़ी के अंदर से पुलिस वालों पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस बीच पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की। वहीं कार से भागते समय एक गोली नितिन के पैर में लगी और वो घायल हो गया। घायल नितिन कुंडी निवासी चिनहट को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं उसका साथी शेखर कौशल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घटना के बाद घायल नितिन कुंडी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश के पास से बिना नंबर की प्लेट की स्विफ्ट कार, 32 बोर की एक पिस्टल और तीन कारतूस के खोखे बरामद किये गए।
वहीं गिरफ्तार आरोपी नितिन कुंडी की निशानदेही पर पुलिस ने संदीप सैनी व रुद्र प्रताप उर्फ अंकित प्रताप सिंह निवासीगण चिनहट को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस नितिन कुंडी के फरार साथी शेखर कौशल के अलावा अमित यादव,रोहित यादव, अभिषेक यादव व आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी पर अब तक कुल 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। साल 2017 में नितिन कुंडी के खिलाफ चिनहट थाने में पहला मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद साल 2022 में एससी-एसटी के तहत उसके ऊपर केस दर्ज किया गया था। वहीं नितिन कुंडी के खिलाफ इसी साल हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है।