लूट के बाद हत्यारे ने उतारा मौत के घाट
पॉश इलाके में हुई वारदात, सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध कैद
लखनऊ । राजधानी के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में पूर्व आईएएस की पत्नी की हत्या से हडकंप मच गया। सेक्टर-20 स्थित पॉश कॉलोनी में रिटायर्ड आईएएस अफसर के घर बदमाशों के धावा बोलकर पत्नी की हत्या कर दी।
बदमाशों ने घर में लूटपाट की और फिर सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गए। सुबह गोल्फ खेलकर घर लौटे पूर्व आईएएस अफसर को पत्नी का शव ड्रेसिंग रूम के पास जमीन पर पड़ा मिला, जहां बदमाशों ने दुपट्टे से कसकर महिला की हत्या की गई थी। आनन-फानन में उन्होंने डायल 112 मिलाया, फोन नहीं लगा। इसके बाद घटना की सूचना ड्राइवर ने सेक्टर-19 स्थिति पुलिस चौकी में जाकर दी। रिटायर्ड आईएएस अफसर व प्रयागराज के पूर्व मंडलायुक्त के घर लूटपाट व पत्नी की हत्या की जानकारी पाकर गाजीपुर पुलिस के साथ डीसीपी, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि समेत पुलिस के अन्य अफसर मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। उधर, फॉरेंसिक टीम के साथ डॉग स्कवॉयड की टीम ने घटनास्थल समेत मकान के आसपास जगहों की भी जांच-पड़ताल की। पुलिस को मौके से कई संदिग्ध फिंगर प्रिंट भी मिले हैं, जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।
उधर, आसपास के मकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में रिटायर्ड आईएएस के मकान से निकलते हुए दो संदिग्ध युवकों को देखा गया है। फुटेज के आधार पर क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की चार टीम लगाकर जांच शुरू कर दी है। गाजीपुर पुलिस ने रिटायर्ड आईएएस की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ लूट व हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
गोल्फ खेल कर लौटे पति तो मिला पत्नी का शव
रिटायर्ड आईएएस देवेंद्र दुबे ने बताया कि वह सुबह 7 बजे अपने ड्राइवर रवि के साथ गोल्फ खेलने गोल्फ क्लब गए थे। सुबह 9:30 बजे वह वापस लौटे तो घर का दरवाजा खुला हुआ था। वह चैनल के रास्ते पहली मंजिल पर पत्नी को आवाज देते हुए पहुंचे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में पहुंचे तो ड्रेसिंग रूम में पत्नी का शव जमीन पर पड़ा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि पत्नी के गले में दुपट्टा कसा हुआ था। इसके अलावा घर में रखी अलमारी से नकदी व जेवर गायब थे।
112 पर नहीं मिला फोन तो चौकी पर दी हत्या की सूचना
पीडि़त रिटायर्ड आईएएस ने बताया कि पत्नी की हत्या और घर में लूटपाट की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना देने के लिए मोबाइल फोन से 112 डॉयल किया, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी फोन नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने अपने ड्राइवर रवि को घर से कुछ दूर स्थिति सेक्टर-19 पुलिस चौकी भेज कर वारदात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर गाजीपुर पुलिस के साथ ही आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए। कई घंटे तक जांच-पड़ताल के बाद दोपहर दो बजे पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने भी मौके पर पहुंच कर पीडि़त पति और परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।
डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए हत्यारे
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आकाश कुलहरि के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने वाले घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ में ले गए। घर का सामान अस्त व्यस्त नहीं था और न ही किसी तरह के संघर्ष के निशान मौके पर मिले हैं। घटनास्थल पर कई फिंगर प्रिंट मिले हैं, जिन्हें फॉरेंसिक टीम ने जांच लिए सुरक्षित कर लिया है। उधर, घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो घर से निकलते हुए दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। इसके अलावा घर में दूध देने वाले इमरान के साथ ही मेड व माली इंद्रपाल समेत अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
पूर्व आईएएस की दूसरी पत्नी थी मोहिनी
पूर्व आईएएस देवेंद्र दुबे ने बताया कि मोहिनी दुबे उनकी दूसरी पत्नी थी। उनकी पहली पत्नी की बीमारी के चलते कई साल पहले मौत हो चुकी थी। उन्होंने 2007 में मोहिनी से शादी की थी। पहली पत्नी से उनके दो बेटे प्रांजल व प्रतीक है। प्रांजल नोएडा में रहता है, जबकि प्रतीक अपने परिवार समेत उनसे अलग महानगर में रहता है। देवेंद्र व उनकी पत्नी मोहिनी सेक्टर-20 के मकान में अकेले रहते थे। मोहिनी की हत्या की जानकारी पाकर बेटा प्रतीक व परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। जेसीपी क्राइम ने दावा किया है कि कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही घटना का खुलासा हो जाएगा