लखनऊ। वजीरगंज कोतवाली पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर रखा था।
अदालत द्वारा जारी वारंट को देखते हुए वजीगंज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियुक्त अल्लाह रक्खा उर्फ मो. सुहेल पुत्र मो. सोईन निवासी 110/26 मुर्गखाना मशकगंज-वजीरगंज वार्ड को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपराध संख्या 151/14 धारा 498ए/323/494 भादिव व डीपी एक्ट थाना वजीरगंज से वांछित था।
यह गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र मिश्रा वजीरगंज कोतवाली के नेतृत्व में उपनिरीक्षक हरिदास चौरसिया चौकी प्रभारी पाण्डेयगंज, कांस्टेबल प्रदीप पाल कांस्टेबल गोकरन सिंह के द्वारा की गयी।