लखनऊ। ईद उल अजहा के मौके पर मशगंज-वजीरगंज वार्ड के अस्तबल चारबाग सहित कई क्षेत्रों में नगर निगम के सुपरवाइजर संतोष बाल्मीकि के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में बड़ी संख्या में नगर निगम के सफाई नायक शामिल रहे। सुपरवाइजर संतोष बाल्मीकि ने बताया कि यह अभियान बकरा ईद और आने वाली बरसात के मद्देनजर चलाया जा रहा है। सफाई नायकों ने नालियों से सिल्ट निकाली और सड़क पर झाड़ू लगाकर कूड़े का निस्तारण कराया। सुपरवाइजर संतोष बाल्मीकि के कार्यों से वार्ड की जनता संतुष्ट नजर आई।