लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के ईमानदार व साफ सुथरी छवि के मालिक संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेन्द्र अग्रवाल (कानून व्यवस्था) ने वाहनों से धन उगाही करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए अन्य पुलिस कर्मियों को संदेश दे दिया है कि अनैतिक कार्यों में लिप्त पुलिस कर्मियों को बख्शा नहीं जायेगा।
कमता तिराहा थाना विभूति खंड क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार दूसरे प्रदेश के वाहनों से चालान का भय दिखा कर अवैध वसूली की खबरें जेसीपी एलओ उपेन्द्र अग्रवाल को मिल रही थी।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए जेसीपी एलओ ने मामले की गोपनीय जांच कराई जिसमें टै्रफिक कर्मियों की करतूत उजागर हो गयी। वाहनों से अवैध वसूली के आरोपी चार टै्रफिक पुलिस कर्मियों को संस्पेंड करते हुए थाना विभूति खंड में अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिये हैं। आरोपियों में उपनिरीक्षक उमेश सिंह, कांस्टेबल शुभम कुमार, विवेक विशाल दुबे और सचिन कुमार शामिल हैं।