लखनऊ। कानपुर के बेकरी व्यापारी ने भूतनाथ बाजार में सर्राफ की दुकान से चेन और ब्रेसलेट उड़ाए थे। जो बहन को यूपीएससी की परीक्षा दिलाने के लिए लखनऊ आया था। बहन को सेंटर पर छोडऩे के बाद वह सर्राफ की दुकान पहुंचा। पहले जेवर पंसद किए। फिर तेज धूप होने का बहाना बना कर काफी देर तक दुकान में ही बैठा रहा और मौका मिलते ही ट्रे में रखे जेवर झपट कर भाग निकला। वारदात के बाद आरोपी ने ओला कैब बुक की थी। वहीं, पुलिस को सर्राफ की दुकान से सीसीटीवी फुटेज भी मिली थी। जिसकी मदद से आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया
डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि 16 जून को सर्राफ सिद्धार्थ रस्तोगी की दुकान में आया ग्राहक दो चेन और ब्रेसलेट कर फरार हुआ था। सर्राफ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। दुकान से भाग रहे युवक की कुछ और फुटेज मिली। जिसमें वह ओला कैब में बैठ कर जाते हुए दिखाई पड़ा।
कैब के नम्बर को ट्रैक कर ड्राइवर से पुलिस ने सम्पर्क किया। जिसकी मदद से कैब बुक कराने वाले की पहचान कानपुर किदवईनगर निवासी फहीद अहमद के तौर पर हुई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। सर्विलांस की मदद से फहीम की लोकेशन ट्रैक करते हुए पुलिस फहीम के किदवईनगर स्थित घर पहुंची। जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि फहीम बेकरी व्यापारी है। उसके पास से हड़पे गए जेवरों के साथ भागने में इस्तेमाल हुई कार भी मिली है।