कहा, मेरा प्रयास रहेगा कि मीडिया कर्मी और पुलिस मिलकर करें काम
लखनऊ। लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर सीनियर आईपीएस अमरेंद्र कुमार सेंगर ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए नए कमिश्नर ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में
जो समस्याएं हैं उसपर काम करेंगे। विशेष कर शहर के बेलगाम ट्रैफ़िक पर ज़्यादा फोकस रहेगा।
अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाने का प्रयास रहेगा।
प्रेस वार्ता के दौरान श्री सेंगर ने अपने मातहत पुलिस अफसर को निर्देश दिया कि पत्रकारों के फोन को जरूर उठाएं और उन्हें घटना से संबंधित जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा की पुलिस और मीडिया कर्मी मिलकर कार्य करें जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों को सख्ती के साथ रोका जाएगा और उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। जन समस्याओं के निस्तारण के लिए पुलिस डिपार्टमेंट कार्य करता रहेगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों को विशेष तवज्जो दी जाएगी।