रुदौली/ अयोध्या। अधिवक्ता रिसर्च स्कॉलर होता है और सारी उम्र पढ़ता ही रहता है और पढऩा भी चाहिए क्योकि बिना पढ़ाई के वह कामयाब नहीं हो सकता। इसलिए अधिवक्ताओं को विधि और संविधान के बारे में जानकारी रखना बहुत ही जरूरी है।ये बातें बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष जयनारायण पांडे ने कहीं।
श्री पांडे तहसील रूदौली के अधिवक्ताओं के साथ एक बैठक में शामिल हुए और नये कानून को लेकर विचार विमर्श किया। श्री पांडे ने कहा कि उनका रूदौली से बहुत लगाव है इसलिए वे बार बार रूदौली आते रहते हैं। बैठक के दौरान श्री पांडे ने नये कानूनों पर आधारित पुस्तकें भी अधिवक्ताओं को भेंट की। इस मौके पर श्री पांडे का जोरदार ढंग से स्वागत किया गया।
बैठक में शामिल होने वाले प्रमुख अधिवक्ताओं में बार काउंसिल के अध्यक्ष गोरखनाथ तिवारी, महामंत्री रविंद्र तिवारी, एडवोकेट मो. आरिफ, धनीराम यादव, रामभोला तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए और पुस्तक देने के लिए श्री पांडे का आभार व्यक्त किया।