लखनऊ। विद्युत नगरीय वितरण खण्ड अमीनाबाद क्षेत्र में मार्निंग रेड अभियान चलाया गया। अभियान को दौरान 17 संयोजनों की जांच की गयी। जिसमें तीन लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया और अन्य सभी संयोजनों पर स्वीकृत लोड से अधिक लोड मिलने पर लोड बढ़वाने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी।
मार्निग रेड के दौरान जितेन्द्र कुमार पाण्डेयगंज, फरीद अस्तबल चारबाग मशकगंज और मुन्ना उर्फ भैया अस्तबल चारबाग के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। ये सभी लोग अतिरिक्त केबिल खींचकर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गये।
इन सभी पर धारा 135 की कार्रवाई की गयी। मार्निंग रेड के दौरान उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियंता अमीनाबाद और प्रवर्तन दल तृतीय की टीम शामिल रही।