विधान भवन से लेकर नगर निगम के दफ्तर सहित कई इलाकों में भरा पानी
लखनऊ। बुधवार को हुई भारी बारिश से लखनऊ का जनजीवन प्रभावित रहा। राजधानी लखनऊ के अधिकतर इलाकों की सडक़े जलमग्न हो गईं। हाल यह था कि जगह-जगह कमर तक पानी भर गया। शहर में बुधवार को हुई बारिश एक घंटे तक चली। सके बाद भी बूंदाबांदी जारी है।
विधानसभा, नगर निगम, शहर के अस्पतालों सहित मार्केटों में पानी भर गया। बारिश की वजह से कई जगह पेड़ की शाखाएं टूट गई और रास्ते बंद हो गए। बारिश इतनी तेज थी की कुछ ही देर में लखनऊ का ऊंचा इलाका कहे जाने वाले चौक की कई गालियां भी जलमग्न हो गई। मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा समय मानसून की ट्रफ लाइन लखनऊ के ऊपर से गुजर रही है। साथ ही देश के उत्तर पश्चिम हिस्से के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से बारिश के लिए मौसमी परिस्थितियों अनुकूल हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में फिर सेसामान्य से भारी या बहुत भारी बारिश हो सकती है।
प्लानिंग और ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल
दोपहर बाद हुई एक घंटे की बरसात ने नगर निगम की प्लानिंग और ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल कर रख दी। नगर निगम जोन आठ, खरिका वार्ड प्रथम की 35 साल पहले बसी कालोनियों में जलभराव हो गया। जिससे एक दर्जन से अधिक घरों में दो फीट तक पानी भर गया। और उसके बाद करीब 3 घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा। वहीं डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि कैंट इलाके से लगी यह कालोनी 1985 में बसना शुरू हुई थी। तब से अब तक कितनी सरकारें आईं और चली गई लेकिन इस कालोनी को नगर निगम, सरकार द्वारा एक ड्रेनेज सिस्टम नहीं मिल सका। थोड़ी सी बरसात में ही तीन फीट तक पानी इलाके में भर जाता है। वहीं गोपाल नगर के रहने वाले निजी विद्यालय में शिक्षक घनश्याम व प्रिंस ने बताया कि बहुत प्रयास के बाद नौ साल पहले, गोपाल नगर में 150 मीटर की ड्रेनेज पाइप लाइन डाली गई, लेकिन चार वर्ग किलोमीटर का पानी सीधे यहीं आता है। जिसे पाइप लाइन खींच नहीं पाती और पानी घरों में घुस जाता है। बुधवार हुई बरसात में एक दर्जन घरों में पानी भर गया जिससे गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया।
इन इलाकों में भरा पानी
शहर में एक घंटे की बारिश ने ताज होटल के पास, बटलर पैलेस के पास, हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय के पास, घंटाघर, डालीगंज के अंडरपास सहित तमाम इलाकों में घुटनों से ऊपर पानी भर गया। यहां से गुजरने वालों को बहुत मुश्किलें हुई।
बारिश में हुड़दंगिंयों ने मचाया उत्पात
भारी बारिश के बीच हुड़ंदंगियों का उत्पात देखने को मिला है। हुड़दंगियों ने राह चलते लोगों को खूब परेशान किया। किसी की गाड़ी का शीशा तोड़ा तो किसी को पानी में ही गिरा दिया। बाइक पर जा रहे लोगों को रोक-रोक कर उनके ऊपर गंदा
पानी फेंका। हुड़दंगियों ने लड़कियों को भी नहीं छोड़ा। सडक़ पर भरे पानी के बीच लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दे कि गोमती नगर क्षेत्र के ताज होटल पुल से सिरोज कैफे तक जाने वाली सडक़ पर हुड़ंगी इकट्ठा हो गए। इस रोड पर हर आने-जाने वाले लेागों को परेशान करने लगे। हुड़दंगी जहां उत्पात मचा रहे थे, वहीं पास में ही पुल के ऊपर एडीसीपी का ऑफिस है। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।