मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे मैच का उद्घाटन
लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सोमवार को मोहन बनाम ईस्ट बंगाल के मध्य फुटबाल का प्रर्दशनी मैच होना प्रस्तावित है। मैच का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के साथ ही यातायात का सुचारू संचालन के लिए ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था की गई है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था (जेसीपी) अमित वर्मा ने रविवार को संबंधित अफसरों के साथ सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया। जेसीपी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैच का उद्घाटन करेंगे। वीआईपी मूवमेंट और दर्शकों की भारी भीड़ की सम्भावना के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
इसके अलावा ट्रैफिक संचालन के लिए यातायात का डायवर्जन भी किया गया है। जेसीपी ने बताया कि संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।