लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के बड़े अफसरों की सख्ती के बावजूद पुलिस कर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। अपने क्रियाकलापों से आए दिन पुलिस की फजीहत करा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
पारा कोतवाली की डाक्टर खेड़ा चौकी के प्रभारी रामदेव गुप्ता को सोमवार शाम सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने 20 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया। दारोगा ने टीम को धक्का देकर भागने का प्रयास किया पर घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। दारोगा रामदेव गुप्ता धोखाधड़ी के मुकदमे में प्रतापगढ़ के रहने दिनेश कुमार पटेल का नाम हटाने और अंतिम रिपोर्ट लगाने के लिए घूस ले रहे थे।
एएसपी बबिता सिंह के मुताबिक प्रतापगढ़ के रानीगंज सतखरिया रैनी के रहने वाले दिनेश कुमार पटेल ने बीते दिनों पुलिस अधीक्षक सर्तकता अधिष्ठान से दारोगा राम देव गुप्ता की शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि एटीएम बदल कर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी हुई थी, जिस एटीएम से धोखाधड़ी हुई उस बैंक खाते को वह पहले ही बंद कर चुके थे। वह धोखाधड़ी में नहीं शामिल हैं। दारोगा राम देव गुप्ता मुकदमे की विवेचना में उनका नाम बढ़ाने की धमकी दे रहे थे। नाम न बढ़ाया जाए इसके लिए वह 20 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं।
शिकायत मिलने पर एसपी सतर्कता अधिष्ठान द्वारा ट्रैप टीम का गठन किया गया। दिनेश को टीम ने रुपये दिए गए। शाम को दिनेश रुपये लेकर डाक्टर खेड़ा चौकी पहुंचे। दारोगा रामदेव गुप्ता द्वारा घूस के रुपये लेते ही ट्रैप टीम ने उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया। ट्रैप टीम को धक्का देकर दारोगा ने भागने का प्रयास किया था। हालांकि टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।