एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड व नगर निगम टीम रेस्क्यू में जुटी
लखनऊ। बुधवार की शाम 4:00 बजे हुई मूसलाधार बारिश से नाले उफना गए जिसमें गिरकर एक मासूम बच्ची बह गई। वजीरगंज इलाके में शाम को हुई तेज बारिश में सडक़ पर खेल रही छह साल की बच्ची नसरा बॉल निकालते समय नाले में गिर गई। पानी के तेज बहाव में वह बहती चली गई।
स्थानीय लोगों ने बच्ची को नाले में खोजने का प्रयास करने लगे, लेकिन बच्ची नहीं मिली। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड़ कर्मी नाले का पानी गिरने वाले प्वाइंट पर पहुंचकर बच्ची को तलाशने का घंटों प्रयास करते रहे। देर शाम तक फायर और नगर-निगम की टीमें बच्ची की तलाश में जुटी रही। इसी बीच एसडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी ने बताया कि बच्ची की तलाश में फायर विभाग समेत अन्य विभागों की टीमें बच्ची की तलाश में जुटी है।
वजीरगंज के गौसगंज निवासी इरफान मकान नंबर 193/75 में किराए पर पत्नी रौशन, बेटी नाजिया (11 वर्ष), नसरा (7 वर्ष) बेटे अयान (5 वर्ष) के साथ रहते है। इरफान ठेले पर कप बेचते हैं और उनकी पत्नी घरों में बर्तन धोने का काम करती हैं। बुधवार दोपहर रौशन अपने काम पर गई थी। दोपहर बाद करीब 3 बजे तेज बारिश होने लगी। इस पर रौशन घर नहीं लौटी। तेज बारिश होती देख नाजिया, नसरा, अयान और मुहल्ले के बच्चे आफिया, उजमा के साथ घर के बाहर निकल गए।
बारिश में बॉल से खेलते-खेलते बच्चे वजीरगंज थाने के सामने सडक़ पर कुछ दूरी पर पहुंच गए। थाने के सामने जलभराव था, ढलान होने की वजह ये नाले में बारिश के पानी का तेज बहाव था। इसी बीच नसरा के हांथ से बॉल छूट गई। पानी में बॉल बहती हुई नाले में चली गई। नसरा पकडऩे के लिए बॉल के पीछे-पीछे भागने लगी। नसरा बॉल उठाने के लिए जैसे ही झुकी, उसका पैर गिली मिट्टी में पडक़र फिसल गया और वह नाले में गिर गई। नाले में गिरते ही नसरा बहती हुई चली गई।
हादसा देख मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए। क्षेत्रीय लोग बच्ची को बचाने का प्रयास करने लगे, लेकिन बच्ची नाले में नजर नहीं आई। इस पर लोग नाले के अगले खुले प्वाइंट पर पहुंच गए, यहां भी नसरा नहीं दिखाई दी। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वजीरगंज मय फोर्स के पहुंच गए और मासूम बच्ची को खोजने के लिए अन्य विभागों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करते रहे।त
पुलिस की सूचना पर मौके पर हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल कर्मी पहुंच गए। दमकल कर्मी नाली से गिरने वाले नाले के प्वांइट पर पहुंच गए। नाले के प्वाइंट पर कूड़ा फंसा हुआ था। दमकल कर्मियों ने कुड़ा हटाकर बच्ची को खोजने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची इस प्वाइंट पर नहीं मिली। देर शाम तक नगर-निगम, एसडीआरएफ और फायर कर्मियों की टीमें बच्ची को तलाशती रहीं।
सपा विधायक रविदास मल्होत्रा ने बताया कि इसका मुद्दा सदन और नगर निगम में कई बार उठाया गया। पत्र भी लिखा गया, नालों की सफाई ठीक से कराई जाए लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया।