लखनऊ। वजीरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम बारिश होने के कारण पैर फिसलने से नाले में गिरी छह वर्षीय बच्ची नसरा की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं जोकि लगातार बच्ची को खोजने का काम कर रही है किन्तु अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है।
इसी के क्रम में बृहस्पतिवार को नगर आयुक्त व एडीसीपी पश्चिमी ने घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ, ड्रोन कैमरा एवं अन्य संसाधनों को ऑपरेट करने वाले टीम को पहुंचकर उचित दिशा निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने पीडि़त परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई और कहा कि जिला प्रशासन आप की हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है।
मशकगंज वजीरगंज वार्ड के सभासद मोहम्मद नईम उर्फ नम्मू ने भी नगर आयुक्त के साथ बच्ची को खोजने के संबंध में वार्ता की गयी। पार्षद ने कहा कि यह घटना बहुत दुखी करने वाली है उन्होंने कहा कि नगर निगम, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस सभी लोग बच्ची को खोजने में लगे हैं जल्द ही बच्ची को खोज लिया जायेगा।