लखनऊ। बारह रबीउल अव्वल को निकलने वाले जुलूस को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में उलमा और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक में इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि 15 सितम्बर की रात इस्लामिया कॉलेज, अमीनाबाद पार्क और चौक मण्डी में मिलाद की महफिलें होती हैं, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं।
प्रशासन सफाई, बिजली-पानी और सुरक्षा के सख्त इंतजाम करे। 12 रबीउल अव्वल 16 सितम्बर को अमीनाबाद से जुलूस मदहे सहाब निकाला जाएगा। जुलूस की सुरक्षा में ड्रोन कैमरे लगाए जाएं।
जेसीपी अमित वर्मा ने कहा कि जुलूस शांति और अमन के साथ निकलेगा और हर साल की तरह अच्छी व्यवस्था की जाएगी। समझौते का सख्ती से पालन किया जाएगा। जुलूस के रास्तों पर ड्रोन कैमरे लगेंगे। एडीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने कहा कि सोशल मीडिया पर सख्त नजर रखी जाएगी और गलत चीज पोस्ट करने वाले के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
एसीएम ज्ञान चन्द्र गुप्ता ने कहा कि जहां जलसे होंगे वहां और रास्तों की सफाई के साथ पानी का बेहतर इंतजाम किया जाएगा। मौलाना नईमुर्रहमान सिद् दीकी ने बताया कि जुलूस अमीनाबाद पार्क से शुरू होकर निर्धारित रास्तों से होता हुआ ईदगाह में सम्पन्न होगा। बैठक में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, डीसीपी वेस्ट ओमवीर सिंह, एडीसीपी मनीषा सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौलाना मोहम्मद मुश्ताक, मौलाना मोहम्मद आदिल नदवी, इमरान कुरैशी, शहाबुद्दीन कुरैशी, हाजी मुशर्रफ हुसैन, अदनान खां, मुनीब अलवी, गुफरान अहमद, मोहम्मद शहाब मौलाना सुफियान निजामी आदि शामिल थे।