लखनऊ। बारह रबी उल अव्वल को अमीनाबाद झंडेवाला पार्क से निकलने वाले जुलूसे मदहे साहब की सुरक्षा के लिए अमीनाबाद पावर हाउस से सप्लाई बंद रहेगी।
यह जानकारी अमीनाबाद विद्युत उपकेंद्र के अधिशासी अभियंता ने दी है अधिशासी अभियंता ने बताया कि 33/11 केवी उपकेंद्र अमीनाबाद से पोषित समस्त 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति अमीनाबाद से निकलने वाले बारावफात के जुलूस के सुरक्षित निकलने के लिए 16/09/2024 को पूर्णतः सुबह 8 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
जिसके कारण अमीनाबाद,मोहन मार्केट नजीराबाद लाटूश रोड, हाथीखाना, प्रताप मार्केट, भूसामंडी, मौलवीगंज, चिकमण्डि ,रकाबगंज,खायालीगंज इत्यादि क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।