लखनऊ। बारह रबीउल अव्वल के मौके पर सोमवार को मजलिस तहफ्फुजे नामूसे सहाबा की ओर से जुलूस मदहे सहाबा शानो-शौकत के साथ निकाला गया। अमीनाबाद स्थित झण्डे वाला पार्क से गुरुवार सुबह मौलाना अब्दुल अजीम फारुकी, मौलाना अब्दुल बारी फारुकी, इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना मोहम्मद मुश्ताक के नेतृत्व में जुलूस मदहे सहाबा निकाला गया। जुलूस में शामिल अंजुमनें मदहे सहाबा पढ़ते हुए जुलूस में शामिल हुईं।
जुलूस अपने पूर्व निर्धारित रास्तों से होता हुआ ऐशबाग ईदगाह पहुंच कर सम्पन्न हुआ, जहां जलसा सीरतुन्नबी और पयामे अमन आयोजित हुआ। जुलूस के मार्ग में सडक़ के दोनों तरफ सबीलें लगाई गयी थी जहां से जुलूस में शामिल लोगों का फूलों और पंखुडिय़ों से स्वागत किया जा रहा था और पानी, शर्बत और खाने की चीजें बांटी जा रही थीं।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस ने भी व्यापक इंतजाम कर रखे थे वही सिविल डिफेंस के लोगों ने भी अपने कार्य को बखूबी अंजाम दिया। वजीरगंज थाने की पांडे गंज चौकी के इंचार्ज हुआ उनके हमराह भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्ताक दिखे।
जगह-जगह हुआ स्वागत
जुलूस के रास्ते में अमीनाबाद, मौलवीगंज, रकाबगंज, नादान महल रोड, नक्खास, टूडिय़ागंज, बाजारखाला, हैदरगंज से लेकर ऐशबाग ईदगाह तक जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापार मण्डलों और संस्थाओं ने जुलूस मदहे सहाबा का स्वागत किया। जुलूस में शामिल लोगों पर फूलों से बारिश की और उलमा को हार पहना कर स्वागत किया।