लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट की बाजार खाला पुलिस ने ने घरेलू गैस सिलेंडर से गैस रिफिलिंग करने वालों का पर्दाफाश किया है।
जानकारी के मुताबिक बाजार खाला थाना अंतर्गत बंगाली बाबा के मकान में रहने वाला किराएदार दिनेश कुमार अवस्थी उर्फ मामा नाम का व्यक्ति घरेलू गैस से गैस निकाल कर दूसरे सिलेंडर में भरकर बेचने का काम करता था।
इस संबंध में पुलिस ने सप्लाई इंस्पेक्टर को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई को अंजाम दिया। मौके से 15 बड़े गैस सिलेंडर, सात छोटे सिलेंडर व तौल कांटा इत्यादि सामान बरामद किया गया।